Saturday, August 2, 2025
Homeक्राइम न्यूजदोस्त का जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, कुएं में डूबने से युवक की...

दोस्त का जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, कुएं में डूबने से युवक की मौत

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के समीप लसाड़िया बांध के पास एक कुएं में नहाने उतरे पांच दोस्तों में से एक दोस्त की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को तब हुआ जब ये युवक अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मृतक की पहचान सांपला निवासी 25 वर्षीय कैलाश मेवाड़ा के रूप में हुई है। घटना का पता चलने के बाद से ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल है।

मृतक कैलाश मेवाड़ा (फाइल फोटो)

क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार सूपां निवासी जीवराज रेगर का जन्मदिन मनाने के लिए सांपला निवासी कैलाश मेवाड़ा, गणपतिया खेड़ा निवासी रामनिवास प्रजापत, फूलियाकलां निवासी कल्याण जाट व निमोद निवासी मनोज बैरवा लसाड़िया बांध के पास पहुंचे थे। इस दौरान सभी युवक बांध के नीचे बने एक जलमग्न कुएं में नहाने उतर गए। कुएं के ऊपर लगे डीजल इंजन की रस्सी पकड़कर नहाते समय अचानक कैलाश का संतुलन बिगड़ गया।

हाथ से छूटी इंजन की रस्सी: संतुलन बिगड़ने से कैलाश रस्सी छोड़ कर गहरे पानी में चला गया। घटना से घबराए अन्य दोस्तों ने रस्सी पकड़कर किसी तरह खुद को बाहर निकाला। लेकिन कैलाश पानी से बाहर नहीं आ सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही केकड़ी सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू करवाया।

केकड़ी: कुएं से मृतक कैलाश मेवाड़ा का शव बाहर निकालते पुलिस जवान।

बुधवार सुबह होगा पोस्टमार्टम: पुलिस जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से कैलाश मेवाड़ा के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव को बाहर निकालने के बाद राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां बुधवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक कैलाश मेवाड़ा केकड़ी में कपड़ों की दूकान पर काम करता है तथा वह अविवाहित है।

RELATED ARTICLES