Site icon Aditya News Network – Kekri News

दशलक्षण महापर्व की धूम, प्रवचन में बताया उत्तम सत्य धर्म का मर्म, ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में नजर आया उत्साह

केकड़ी: दशलक्षण महापर्व के दौरान प्रवचन करते पंडित निकेत शास्त्री।

केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म उत्साहपूर्वक मनाया गया। सुबह की शुरुआत संगीतमय शांतिधारा व अभिषेक के साथ हुई। श्री नेमिनाथ भगवान की शांतिधारा का पुण्यलाभ ओमप्रकाश, गोविंद कुमार, राजकुमार जैन, विनोद कुमार व गणेश कुमार जैन ने प्राप्त किया। समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ने बताया कि शांतिधारा के बाद दशलक्षण धर्म महाविधान का आयोजन किया गया, जिसमें 16 श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए गए।

जीवन बनता है गौरवशाली: पंडित निकेत शास्त्री ने अपने प्रवचन में उत्तम सत्य धर्म के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि परम सत्य को अपनाना तथा उसके अनुसार जीवन जीना ही सच्चा धर्म है। सत्य के मार्ग पर चलने से व्यक्ति को समाज में सम्मान, प्रतिष्ठा, मानसिक शांति व आनंद मिलता है। शास्त्री ने बताया कि सत्य ही सद्गुणों का आधार है और यह जीवन को गौरवशाली बनाता है। शाम को सामयिक प्रतिक्रमण के पश्चात समाज के 12 परिवारों ने अपने मोहल्ले से संगीतमय महाआरती का जुलूस निकाला। जो मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

केकड़ी: ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में विजेता रही प्रतिभागियों को सम्मानित करती मण्डल की सदस्याएं।

सांस्कृतिक संध्या: मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि रविवार रात्रि में राजुल महिला मंडल के तत्वावधान में “जैन धर्म को जानो” नामक एक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आरती जैन व चंद्रकांता जैन ने सहयोग किया। संचालन चंद्रकला जैन ने किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पारस मल, महावीर प्रसाद व लाभ चंद जैन की ओर से पुरस्कृत किया गया।

Exit mobile version