Thursday, July 31, 2025
Homeशिक्षादसवीं बोर्ड परीक्षा में सेन्ट्रल एकेडमी के बच्चों ने गाड़े सफलता के...

दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेन्ट्रल एकेडमी के बच्चों ने गाड़े सफलता के झंडे, चारवी लोढ़ा बनी 96.67% अंक के साथ स्कूल टॉपर

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सेंट्रल एकेडमी ने एक बार फिर 10वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम देकर सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय की प्रेसीडेंट डॉ. शोभा सुमन मिश्रा, सेक्रेटरी आरुष मिश्रा, प्राचार्या प्रमिला जैन आदि ने सभी बच्चों को शानदार सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंकुर जैन सर व आकिब सुहैल सर ने उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को उनके घर जाकर विशेष रुप से बधाई दी।

इन्होंने किया गौरवान्वित प्राचार्या प्रमिला जैन के अनुसार चारवी लोढ़ा पुत्री नरेन्द्र लोढ़ा ने 96.67% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। वहीं अवनी जैन ने 96%, तनिष्का गौतम ने 95.87%, सभ्यता साहू ने 95.67%, अनुज जैन ने 93.87%, सृष्टि सोनी ने 93.67%, धनिष्ठा शर्मा ने 91.33%, गर्वित विजयवर्गीय ने 90%, दक्ष मंडोवरा ने 89.50% व श्रेय पारीक ने 85% अंक बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

ये है सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के होनहार…

अवनी जैन 96% अंक
तनिष्का गौतम 95.87% अंक
सभ्यता साहू 95.67% अंक
अनुज जैन 93.87% अंक
सृष्टि सोनी 93.67% अंक
धनिष्ठा शर्मा 91.33% अंक
गर्वित विजयवर्गीय 90% अंक
दक्ष मंडोवरा 89.50% अंक
श्रेय पारीक 85% अंक
RELATED ARTICLES