केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सेंट्रल एकेडमी केकड़ी ने इस साल भी अपनी परंपरा कायम रखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक क्षमता का लोहा मनवाया है, विशेषकर कॉमर्स स्ट्रीम में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्राचार्या प्रमिला जैन ने बताया कि वाणिज्य संकाय में निशिका जैन ने 90.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। परिणामों की घोषणा के बाद विद्यालय प्रबंधन ने निशिका जैन का माला पहनाकर स्वागत किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसी के साथ विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
ये है सेन्ट्रल एकेडमी केकड़ी के होनहार…