केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज केकड़ी के तत्वावधान में बुधवार को बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में झूलेलाल चालीहा महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव अगले 40 दिनों तक पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। सिंधी भ्रात्री मंडल के सदस्य राजू भगतानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। यह प्रभात फेरी सिंधी मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मोहल्लों और बाजारों से होते हुए वापस सिंधी मंदिर पर समाप्त होगी। प्रभात फेरी के बाद मंदिर में सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भगवान झूलेलाल के जीवन से संबंधित प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे।
होगा भक्ति का संचार: इसके अतिरिक्त रोजाना रात्रि में 8:00 बजे से 9:30 बजे तक सिंधी मंदिर में विशेष सत्संग का आयोजन होगा। इस सत्संग में भजनों के साथ-साथ झूलेलाल जी के पवित्र पंजड़े (स्तुतिगान) भी गाए जाएंगे। जिससे भक्तिमय वातावरण का संचार होगा। महोत्सव के अंतिम सप्ताह में शहर की विभिन्न कॉलोनियों में प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। इन प्रभात फेरियों में सिंधी समाज के साथ-साथ अन्य समाज के बंधु भी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और झूलेलाल जी की आरती कर सभी की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।