Site icon Aditya News Network – Kekri News

चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘जय भोले’ के जयकारे, सहस्त्रधारा व महाआरती का भव्य आयोजन

केकड़ी: अजमेरी गेट के समीप चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोले का अभिषेक करते श्रद्धालु।

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेरी गेट स्थित पुराना अस्पताल परिसर में विराजित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ सहस्त्रधारा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर ‘जय भोले’ के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा देव प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया। आयोजन का शुभारंभ पंडित हितेश व्यास के कुशल निर्देशन में हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें भक्तों ने पूर्ण आस्था और समर्पण के साथ भाग लिया।

केकड़ी: अजमेरी गेट के समीप चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में फूलों से श्रृंगारित देव प्रतिमाएं।

देव प्रतिमाओं का किया आकर्षक श्रृंगार: पूजा अर्चना के उपरांत सहस्त्रधारा का पवित्र अनुष्ठान आरंभ हुआ। जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। अनवरत जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। जिससे मंदिर परिसर में एक अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने महादेव के जयकारे लगाकर अपनी श्रद्धा अभिव्यक्त की। इस विशेष अवसर पर मंदिर में विराजित सभी देव प्रतिमाओं का फूलों से अत्यंत आकर्षक श्रृंगार किया गया। रंग-बिरंगे फूलों से सजी प्रतिमाएं अपनी दिव्यता से और भी मनमोहक लग रही थी। सहस्त्रधारा के समापन पर मंदिर के पुजारी रतनलाल शर्मा ने महाआरती की।

इन्होंने किया सहयोग: आयोजन को सफल बनाने में जितेन्द्र सिंघवी, जतिन सिंघवी, राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र धूपिया, गौतम चन्द बग्गानी, केदार शर्मा, ओमप्रकाश फतेहपुरिया, सुभाष न्याती, हनी आईदासानी, सनी आडवाणी, मनी आसनानी, रमेश आसरवां, शंकर तेली सहित कई श्रद्धालुओं ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों का आभार जताते हुए जितेन्द्र सिंघवी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल धार्मिक भावनाएं सुदृढ़ होती है, बल्कि समाज में एकजुटता व भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है।

Exit mobile version