केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के मोलकिया गांव में मनरेगा कार्य के दौरान विवाद हो गया। विवाद को लेकर एक पक्ष के मेट ने श्रमिकों के साथ सिटी पुलिस थाने पहुंचकर राजकार्य में बाधा की रिपोर्ट दी हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की रिपोर्ट दी है। फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले पक्ष की ओर से मेट धनराज बैरवा ने सिटी पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि देवजी के एनिकट पर मिट्टी डालने का काम चल रहा है।
क्या है मामला: शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे वह श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कर रहा था। इस दौरान बंशीलाल व बाबूलाल बैरवा आए। बंशीलाल ने गाली गलौज करते हुए कहा कि 11 जून को मेरी हाजिरी किसने काटी। जब उसे कहा कि उन दिन कार्य स्थल पर नहीं आने के कारण उसकी अनुपस्थिति लगाई गई है। इस पर बंशीलाल भड़क गया। इसके बाद उसने मस्टरोल छीनकर फाड़ दिया व एनिकट का काम बंद कराने लगा। इस दौरान बंशीलाल ने मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिक राधाकिशन के साथ भी मारपीट की।
रुपए मांगने का लगाया आरोप: वहीं दूसरे पक्ष के बंशीलाल बैरवा ने रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे मनरेगा में मजदूरी करने गया था। जहां पर मनरेगा मेट धनराज बैरवा, धनपाल बैरवा व हेमराज बैरवा ने साइड में बुलाकर नाम चलाने की एवज में 300 रुपए की मांग की। मना करने पर धनराज बैरवा, धनपाल, हेमराज व राधाकिशन ने फावड़े से मारपीट की। जिससे सिर व पैरों में गंभीर चोटें आई है। सिटी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है।