Site icon Aditya News Network – Kekri News

मदद के बहाने महिला को दिया धोखा, रोडवेज बस से उतरते समय बैग लेकर फरार हुआ सहयात्री

केकड़ी: पीड़ित महिला से पूछताछ करते सिटी थाना पुलिस के जवान।

केकड़ी, 21 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को अज्ञात उचक्का एक महिला की मदद के बहाने उसका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में लगभग 5 हजार रुपए नकद व कुछ कपड़े रखे हुए थे। घटना के बाद महिला मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन तब तक उचक्का मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के जवान तुरंत रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे और पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बस में सवार अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की व उचक्के का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन फिलहाल उचक्के का कुछ पता नहीं चल पाया है।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश कॉलोनी निवासी मधु शर्मा ने बताया कि वह जयपुर से रोडवेज बस में बैठकर केकड़ी आई थी। जयपुर से ही उसके पास वाली सीट पर एक युवक बैठा हुआ था। केकड़ी पहुंचने पर उन्होंने तीन बैग होने के कारण सहयात्री युवक से मदद करने का अनुरोध किया। उक्त युवक ने मदद के बजाए मौका पाकर महिला का एक बैग उठा लिया और रोडवेज बस से उतरकर तेजी से भाग गया। बैग में करीब पांच हजार रुपए एवं कुछ कपड़े रखे हुए थे। घटना का पता चलते ही रोडवेज बस स्टैण्ड पर हड़कंप मच गया।

Exit mobile version