Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजदस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बैंक के साथ की धोखाधड़ी, केसीसी लोन के...

दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बैंक के साथ की धोखाधड़ी, केसीसी लोन के बावजूद अन्य बैंकों से भी उठाया लोन

केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन लेने के बावजूद फर्जी दस्तावेजों की सहायता से अन्य बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने व सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट पर सरवाड़ थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर निवासी बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा सरवाड़ के प्रबन्धक अतिन नरेन्द्ररुप माथुर ने बताया कि चार व्यक्तियों ने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक शाखा सरवाड़ से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत करवाकर भुगतान ले लिया। उसके बाद तथ्यों को छुपाकर व फर्जी दस्तावेजो से अन्य संस्थानों से दुबारा केसीसी ऋण उठा लिया गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच रिपोर्ट में बताया कि अजगरा निवासी गणेश धाकड़ पुत्र बजरंग धाकड़ के खाते में 9 लाख 75 हजार 916 व ब्याज, सत्यनारायण धाकड़ पुत्र बजरंग धाकड़ के खाते में 9 लाख 60 हजार 698 व ब्याज, हसंराज जाट पुत्र रामसुख जाट के खाते में 7 लाख 93 हजार 922 व ब्याज एवं राधेश्याम कुमावत पुत्र रामप्रसाद कुमावत के खाते में 2 लाख 69 हजार 128 व ब्याज वर्तमान में बकाया चल रहा है। चारों ने बैंक के साथ धोखाधड़ी कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया व बीमा फसल की राशि का फायदा ले लिया। सरवाड़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES