केकड़ी, 22 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज केकड़ी, अग्रवाल यूथ फेडरेशन एवं अग्रवाल महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद समाज के अध्यक्ष भंवरलाल फतेहपुरिया, जयंती संयोजक दीपक सिंघल व राजेंद्र फतेहपुरिया ने झंडारोहण किया। समाज की बालिकाओं ने झंडारोहण गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समाज के सचिव अरविंद अग्रवाल व राजेंद्र चौकड़ीवाल ने महाराजा अग्रसेन के जीवन एवं समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

सम्पूर्ण समाज की रही भागीदारी: इस मौके पर समाज के कई गणमान्य नागरिक, पुरुष, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंजू गर्ग ने किया। जयंती समारोह के बाद महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, अस्पताल रोड, अजमेरी गेट, घण्टाघर होते हुए वापस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां आरती के साथ इसका समापन हुआ।

खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह से लिया भाग: प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले शनिवार की रात को कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बैलेंस गेम, बॉल इन बास्केट, तीन टांग की दौड़, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर रेस व कई अन्य मजेदार गेम्स शामिल थे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।