Site icon Aditya News Network – Kekri News

सिंधी मंदिर में गूंजे संत टेऊंराम के जयकारे, श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया चालीसा महोत्सव

केकड़ी: संत स्वामी टेऊंराम महाराज की जयंती पर प्रवचन करते हरिओम लाल साईं।

केकड़ी, 2 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत स्वामी टेऊंराम महाराज की 139वीं जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को केकड़ी के बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में भव्य चालीसा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत सुबह हवन, छप्पन भोग व झंडारोहण जैसे धार्मिक कार्यक्रम हुए। इसके साथ ही पूज्य संत स्वामी टेऊंराम महाराज द्वारा रचित ‘श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ’ का भोगसाहब व भागवत गीता के पाठों का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे हरिओम लाल साईं की विशेष उपस्थिति रही। महाराज ने प्रवचन व भजनों के माध्यम से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति का संदेश दिया।

जीवन परिचय: संत टेऊंराम जी महाराज का जन्म वर्ष 1887 में तत्कालीन सिंध प्रांत के ग्राम खांडू (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उनके पिता का नाम चेलाराम एवं माता का नाम कृष्णा देवी था। वे बचपन से ही धर्म के प्रचार-प्रसार में लीन हो गए थे। उन्होंने प्रेम, सेवा, भक्ति व वेद-धर्म के प्रचार के लिए “प्रेम प्रकाश पंथ” की स्थापना की, जो आज भी देश-विदेश में लाखों श्रद्धालुओं को प्रेरणा दे रहा है। कार्यक्रम में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा भक्तिभाव से पूज्य टेऊंराम को नमन किया।

Exit mobile version