Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्सामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण,...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 25 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केकड़ी डॉ. के.के. सोनी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोकलिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवाड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. सोनी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली एवं मौसमी बीमारियों व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की समीक्षा की। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सभी अवकाश निरस्त कर कार्य मे कोताही नहीं बरतने के आदेश दिए गए तथा हॉस्पिटल मे मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की समस्या नही आए, इस संबंध में प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

एंटी लार्वा एक्टीविटी करने के दिए निर्देश डॉ. सोनी ने आशा, एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू वर्करों को घर-घर जाकर सर्वे करने एवं एन्टीलार्वल एक्टीविटी करने के बारे मे निर्देश दिए गए। इसी के साथ ही खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सर्पोटिव सुपरविजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजिका आदि की जांच की तथा अधिकारियों को समय सीमा के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जनहित के कार्यक्रमों का लाभ जिले के अंतिम छोर तक पहुंचाने की अपील की।

RELATED ARTICLES