Site icon Aditya News Network – Kekri News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का केकड़ी में होगा जोरदार स्वागत, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले— ऐतिहासिक घोषणाओं से जनता उत्साहित, स्वागत के लिए बिछाएंगे पलक पावडे

पत्रकार वार्ता में बोलते विधायक शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शनिवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता की और 22 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के केकडी के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी। प्रदेश सरकार द्वारा अन्तरिम बजट 2024 में केकडी क्षेत्र को दी गई सौगातो के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वित मंत्री दियाकुमारी का आभार जताया। बजट में केकड़ी को एक हजार करोड़ से अधिक की सौगातें मिली है, जो कि उनका संकल्प था। बजट में सबसे महत्वपूर्ण सौगात 650 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नसीराबाद-देवली वाया केकडी फोरलेन सड़क की है। जिसके लिए उन्होंने चुनाव जीतने के तुरन्त बाद ही जूते चप्पलों का त्याग कर दिया था।

भजनलाल सरकार ने केकडी की जनता के मन की बात को समझते हुए उन्हें चप्पल फिर ग्रहण करवाने के लिए इस सडक की तुरन्त घोषणा कर दी है। फोरलेन सडक नसीराबाद—सरवाड़—केकड़ी होते हुए देवली को जोडेगी। ये सड़क केकडी की हदयलाईन बन जाएगी। जिससे केकडी क्षेत्र चमन होगा तथा यहां रोजगार से लेकर औद्योगिक इकाईयों का विस्तार होगा। रोड बनने से हादसों में कमी आएगी। इसके अलावा ग्रीन एक्सप्रेस वे ब्यावर से भरतपुर तक जो 342 किलोमीटर लम्बा होगा। यह ब्यावर से शुरु होकर बान्दनवाडा, केकडी, टोडारायसिंह, छान, गंगापुरसिटी से भरतपुर को जोड़ेगा। इसी तरह जयपुर से भीलवाडा वाया केकडी ग्रीन एक्सप्रेस वे जो 191 किलोमीटर लम्बा होगा। यह पूरी नई सडक बनाई जाएगी।

इसके अलावा मालपुरा से रिण्डलिया, मान्दोलाई, देवगांव कणोज, बघेरा, हिसामपुर नासिरदा तक सडक निर्माण के लिए 20 करोड रूपये, पुराना कोटा रोड के उन्नयन के लिए 15 करोड रुपए की घोषणा की है। सरवाड़ में कॉलेज, प्रान्हेडा में छात्रावास निर्माण, केकड़ी में बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय, जिला आयुष अस्पताल की घोषणा की है। टांटोटी पंचायत को नगरपालिका बनाया गया है। जिससे टांटोटी की जनता को फायदा मिलेगा। आने वाले समय में ईआरसीपी योजना के तहत केकड़ी जिले के बांध व तालाब जुड़ेगें जिससे किसानों को फायदा मिलेगा।

पेयजल के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि बजट मेें पंप हाउस से लेकर अन्य पाईप लाईन बिछाने के लिए करोडो रूपये स्वीकृत किये है। ताकि जनता को राहत मिल सके साथ ही एक हजार करोड रूपये की स्वीकृति हर घर नल कनेक्शन के लिए भी जारी किये गये है। जिससे जनता को इसका फायदा मिलेगा।

रेल का सपना भी होगा जल्द पूरा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केकड़ी में रेल लाईन के लिए अजमेर सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चैधरी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वे लगातार आग्रह कर रहे है कि नसीराबाद से केकडी, देवली, बून्दी को जोडने के लिए प्रस्तावित रेल लाईन को जल्द स्वीकृति दिलाकर पटरियां बिछाई जाये जिससे कि कई प्रदेशो का अनेक वंचित जिलो से रेल लाईन के माध्यम से सीधा जुडा हो सके।

22 को केकडी आयेंगे सीएम विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केकड़ी आयेंगे। वे कृषि उपज मण्डी में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रण को पूरा करवाते हुए चरण पादुका पहनायेगें। शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केकडी की जनता मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए बेस्रबी से इंतजार कर रही है। 22 जुलाई का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। बजट में मिली भरपूर घोषणाओ से केकडी जनता सीएम का स्वागत करने के लिए लालायित है। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जारी है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कॉलेज परिसर में हेलीपेड बनाया जाएगा।

Exit mobile version