केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान द्वारा संचालित श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में शनिवार को कक्षा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के भैया बहनों ने रंग-बिरंगे कलर में दीपक व थाली सजाई एवं रंगोली बनाकर कक्षाओं को सजाया गया। कक्षा 6 से 12 वीं तक के भैया बहनों ने अपनी अपनी कक्षा की स्वच्छता तथा साज सज्जा की। प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक और संगीता कुमावत के द्वारा प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रथम स्थान कक्षा 7 वीं बहनों ने, द्वितीय स्थान 11वीं कला वर्ग के भैया बहनों ने और तृतीय स्थान 12 वीं कला वर्ग के भैया बहनों ने प्राप्त किया।

बच्चों को किया पुरस्कृत कक्ष निरीक्षण के पश्चात सचिव चंद्र प्रकाश दुबे द्वारा मां लक्ष्मी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कक्षा के भैया बहनों को पुरस्कार दिया गया। विकास सिंह शक्तावत ने धन की देवी लक्ष्मी कि कहानी सुनाई। कार्यक्रम में दीपावली मनाने की कथाओं को सुनाया गया। अंत में सचिव, प्रधानाचार्य व स्टाफ ने माता लक्ष्मी की आरती की एवं शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।