Wednesday, January 21, 2026
Homeसमाजबाल मेले में बच्चों ने उठाया खेलों का लुत्फ, लगाए स्वादिष्ट व्यंजनों...

बाल मेले में बच्चों ने उठाया खेलों का लुत्फ, लगाए स्वादिष्ट व्यंजनों के चटखारे

केकड़ी, 22 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विजयदशमी पर्व के अवसर पर रविवार को केकड़ी के विजयवर्गीय भवन में विजयवर्गीय समाज द्वारा एक ‘बाल मेला’ का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष राजेंद्र नायकवाल, संरक्षक जगदीश मूणिया व युवा संयोजक रवि मूणिया ने श्री रामचरण जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक राधा श्याम परवा व ममता सूर्य प्रकाश ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए कई मजेदार गेम्स का इंतजाम किया गया। खाने-पीने के स्टॉल्स पर चटपटी चाट से लेकर हेल्दी स्नैक्स तक, कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे। समाज की कुछ महिलाएं ये व्यंजन घर से बनाकर लाई वहीं कुछ ने मौके पर ही तैयार किए, जिसका सभी ने खूब आनंद लिया। बाल मेला में बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के कई स्थानीय पदाधिकारी, पुरुष, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES