Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षाशैक्षणिक भ्रमण में बच्चों ने दिखाया उत्साह, सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन कर...

शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों ने दिखाया उत्साह, सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन कर किया खुशी का इजहार

केकड़ी, 04 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बी.एन.पी.ग्लोबल एज्युकेशनल अकादमी के बच्चों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत कोटा का दौरा किया। यहां बच्चों ने चंबल गार्डन, थर्मल पावर प्लांट, कोटा बैराज, राव माधव सिंह गढ़ (सिटी पैलेस), राव माधव सिंह संग्रहालय, अभेडा बायोलॉजिकल पार्क का अवलोकन किया। इसी के साथ बच्चों ने चंबल रिवर फ्रंट वेस्ट साइड एवं चंबल रिवर फ्रंट ईस्ट साइड में लेजर शो तथा विभिन्न शैली की सांस्कृतिक विरासत का भी दर्शन किया। इस मौके पर संस्थान डायरेक्टर तारादेवी पाण्डे, इंचार्ज अंकित पांडे, नरेश पारीक, माया जैन, लक्ष्मी साहू सहित विद्यालय के अध्यापक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES