Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनबच्चों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, स्कूलों के समय में किया...

बच्चों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, स्कूलों के समय में किया परिवर्तन, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

केकड़ी, 8 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भीषण गर्मी व लू (हीट वेव) को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि केकड़ी जिले में भीषण गर्मी व लू (हीट वेव) को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय अग्रिम आदेश तक प्रातः 7:30 से प्रातः 11 बजे तक किया गया है। उन्होंने बताया कि समय परिवर्तन केवल कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ही है। विद्यालय का संचालन व अन्य गतिविधियां यथावत रहेगी। इस दौरान कर्मचारी अपने अपने बकाया कार्यों का निष्पादन करेंगें।

RELATED ARTICLES