Saturday, November 15, 2025
Homeशिक्षाबाल दिवस पर लगा फैंसी ड्रेस व व्यंजनों का मेला: बच्चों ने...

बाल दिवस पर लगा फैंसी ड्रेस व व्यंजनों का मेला: बच्चों ने किया टीमवर्क, आत्मविश्वास व रचनात्मकता का प्रदर्शन

केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति हाई स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन व बाल दिवस के शुभ उपलक्ष पर बुधवार को ‘बाल उत्सव’ का आयोजन किया गया। आयोजन में बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। बाल मेले का उद्घाटन विद्यालय के सचिव भवानी सिंह शक्तावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चे ही भारत के उज्ज्वल भविष्य व उन्नति के कर्णधार है।

स्वादिष्ट व्यंजनों का का उठाया लुत्फ: बाल महोत्सव का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न स्टॉल थे, जिसमें उन्होंने अपनी पाक कला का परिचय दिया। बालक-बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए गए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपने स्टॉलों को सजाया तथा अपने बनाए व्यंजनों को सहपाठियों व शिक्षकों को परोसा। इसके साथ ही बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। अलग-अलग रूप धरकर आए बच्चों का आत्मविश्वास देखने लायक था।

सराहा बच्चों का आत्मविश्वास: प्रिंसिपल राकेश कंवर ने बाल महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे बाल महोत्सव बच्चों का आत्मविश्वास, टीमवर्क, नेतृत्व कौशल एवं सीखने की उत्सुकता को बढ़ाते हैं। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतरीन मंच है। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें रिया शर्मा, रिंकू जैन, मंजू मेघवंशी, माया जांगिड़, गायत्री राय, कीर्ति राठौड, प्रियंका नाथावत, सविता नामा, नरगिस, अनुराग, विकास, उमेश आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES