Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षाराव अमर सिंह विद्यालय में क्रिसमस की धूम: फैंसी ड्रेस व नृत्य...

राव अमर सिंह विद्यालय में क्रिसमस की धूम: फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की छटा

केकड़ी, 25 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राव अमर सिंह सेकेंडरी विद्यालय में गुरुवार को क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक समारोह एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने रचनात्मकता व कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक रघुराज सिंह जूनिया एवं संस्थापक राव आनंद सिंह जूनिया द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासित तरीके से अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनरदिया। विद्यालय गीत (स्कूल एंथम) के गायन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। आयोजन के दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चे विभिन्न आकर्षक वेशभूषाओं में सज-धज कर मंच पर उतरे। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक व ऊर्जावान प्रस्तुतियां दी, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।

विजेताओं को नवाजा: समारोह के अंत में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज पंवार मैडम एवं गतिविधि समन्वयक भानु प्रताप राठौड़ जूनिया ने प्रतियोगिताओं का सफल संचालन किया। प्रधानाचार्या अनुराधा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व विकास व आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ गरिमापूर्ण तरीके से हुआ।

RELATED ARTICLES