Site icon Aditya News Network – Kekri News

सिटी थाना पुलिस की मिली बड़ी सफलता, दस साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ विचाराधीन है धोखाधड़ी के 20 प्रकरण

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में स्थायी वारंटी।

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पिछले 10 सााल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बच्छखेड़ा थाना फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा निवासी औंकार गुर्जर पुत्र राजू गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के करीब 20 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है तथा कुछ में निर्णय भी हो चुका है।

टीम में ये रहे शामिल पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई शंकरलाल खींची, कांस्टेबल प्रहलाद, महेन्द्र कुमार व दिनेश कुमार शामिल है।

Exit mobile version