केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में रविवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। लगातार तीन दिनों से जारी शीतलहर के बाद क्षेत्र में कोहरे व तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केकड़ी शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में देर रात से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो सुबह तक और घना हो गया। यह इस सर्दी के मौसम में चौथी बार है जब क्षेत्र में इतना घना कोहरा देखा गया है। ग्रामीण इलाकों में कोहरे का प्रभाव अधिक रहा, जहां विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई और कई स्थानों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे।

फसलों को मिलेगा फायदा: शीतलहर व घने कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह के समय लोग घरों से निकलने से बचते रहे, वहीं ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए। जहां एक ओर आमजन को ठंड व कोहरे से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर यह कोहरा किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। कोहरे से फसलों को पर्याप्त नमी मिल रही है, जिससे सिंचाई की आवश्यकता कम हो गई है।


