Wednesday, August 27, 2025
Homeशासन प्रशासनसीएलजी बैठक: शांतिपूर्ण त्योहारों के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर, साइबर ठगी...

सीएलजी बैठक: शांतिपूर्ण त्योहारों के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर, साइबर ठगी से बचने की भी सलाह

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस में शनिवार को तेजा मेला, गणेश महोत्सव एवं आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि शहर में सभी त्योहार आपसी सौहार्द व शांति से मनाए जाएं। इसके लिए सभी लोगों को सामूहिक प्रयास करने होंगे।

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था: उन्होंने कहा कि त्योहार समाज को जोड़ने का काम करते है। इसलिए किसी भी तरह का विवाद या गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों पर सभी की नजर होनी चाहिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जुलूस, शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों की पूरी जानकारी समय पर साझा की जाए, ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं में कोई बाधा नहीं आए। बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने शहर की विभिन्न समस्याओं व त्योहारों से जुड़ी व्यवस्थाओं पर सुझाव रखे। सीएलजी बैठक के साथ ही साइबर अपराध पर जागरुकता कार्यक्रम भी हुआ।

केकड़ी: सीएलजी बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्य।

साइबर अपराध जागरूकता: अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल युग में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेशों पर कोई व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। यदि कोई साइबर ठगी होती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। बैठक में संजय सारस्वत, राजेंद्र चौधरी, गोपी चौधरी, लोकेश साहू, रमेश सागरिया, विनय पांड्या, मनोज कुमावत, महेश बोयत, रोहित जांगिड़ आदि ने सुझाव रखे। इस मौके पर सीएलजी सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES