केकड़ी, 8 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी महावीर जयंती, हनुमान जयंती और अम्बेडकर जयंती के पर्वों को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मंगलवार को केकड़ी सिटी थाने में एक महत्वपूर्ण सीएलजी (सामुदायिक संपर्क समूह) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, कार्यवाहक पुलिस उप अधीक्षक नेमीचन्द चौधरी और थानाधिकारी कुसुमलता मीणा सहित अनेक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे। बनाए रखें आपसी सद्भाव बैठक का मुख्य एजेंडा इन तीनों महत्वपूर्ण जयंतियों के आयोजनों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह तीनों ही पर्व सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इन अवसरों पर आपसी प्रेम और सद्भाव बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया।

शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी त्यौहार शांति और व्यवस्था के साथ मनाए जाएं। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से आग्रह किया कि वे समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद स्थापित करें और उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। रखी जाएगी विशेष निगरानी पुलिस उप अधीक्षक नेमीचन्द चौधरी ने सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय रहें और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएलजी सदस्यों का किया स्वागत थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बैठक में उपस्थित सभी सीएलजी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके सक्रिय सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीएलजी सदस्य समुदाय और पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करते हैं और उनके सुझाव एवं सहयोग से पुलिस को बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के प्रयासों से इस वर्ष भी यह तीनों जयंतियां हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाई जाएंगी। सहयोग के लिए किया आश्वस्त बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। सभी सदस्यों ने एकमत से यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इन पवित्र अवसरों पर किसी भी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो। सभी ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया कि महावीर जयंती, हनुमान जयंती और अम्बेडकर जयंती के सभी कार्यक्रम आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किए जाएंगे।

सक्रिय सहयोग की सराहना प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों के सक्रिय योगदान की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोगात्मक रवैये की अपेक्षा व्यक्त की। बैठक में चांदमल जैन, मोहम्मद सईद नकवी, नरेन्द्र कुमार जैन, भंवरलाल बज, शैलेन्द्र घोसी, गोपी चौधरी, रमेश सागरिया, मनोज कुमावत, हेमराज कच्छावा, रोडूमल सोलंकी, लक्ष्मीचन्द मीणा, विनय पाण्ड्या, कैलाश चन्द जैन, अरिहंत बज, सलीम मेवाती, कैलाश चौधरी, खुशपाल गुर्जर, रोहित जांगिड़, दशरथ चौधरी, विष्णु साहू, अनुराग शर्मा, सिंटू साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
