Thursday, July 31, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी में दिनभर बरसे बादल, उमस से मिली राहत, जलभराव से बढ़ी...

केकड़ी में दिनभर बरसे बादल, उमस से मिली राहत, जलभराव से बढ़ी परेशानी

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में शनिवार को सुबह से ही बरसात का दौर जारी है। ऐसे में चार दिन बाद गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। सुबह तेज हवाओं व गर्जना के साथ शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया। जो पूरे दिन रुक रुककर चलता रहा। बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई है। बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों में पानी का भराव हो गया। कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश की संभावना को देखते हुए अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु ने सुबह ही सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया था। 

केकड़ी: बारिश के दौरान ट्रक स्टैण्ड की दुकानों में भरा पानी।

आवागमन में हुई परेशानी: बारिश से सापण्दा रोड, बोहरा कॉलोनी, तेलियान मोहल्ला, काजीपुरा, भट्टा बस्ती, जयपुर रोड पर जैन महाविद्यालय के सामने, कचहरी परिसर, तहसील परिसर, नगर परिषद, पंचायत समिति परिसर सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। कई इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण बारिश रुकने के काफी देर बाद भी सड़कों व गलियों में पानी भरा रहा। बस स्टैण्ड व ट्रक स्टैण्ड की कई दुकानों में पानी चला गया। दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी।

चार दिन रहेगा बारिश का जोर: मौसम विभाग के अनुसार केकड़ी में सुबह 5 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। सुबह 8 बजे तक करीब 19 मिमि बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके आगमी 24 घंटे में और तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से क्षेत्र में 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। भारी बारिश की प्रबल संभावना है।

RELATED ARTICLES