Site icon Aditya News Network – Kekri News

कलक्टर-विधायक ने परखा जिला चिकित्सालय का हाल, मरीजों से किया सीधा संवाद, स्टॉफ को बताए सुधार के उपाय

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय का दौरा करते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर लोकबंधु।

केकड़ी, 25 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर लोकबंधु ने शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का दौरा कर चिकित्सा सेवाओं व व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी अपेक्षाओं व समस्याओं को समझा। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने उन्हें चिकित्सालय की कार्यप्रणाली और उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी सहित अस्पताल स्टॉफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संवेदनशील रहे चिकित्सा अधिकारी जिला कलक्टर लोकबंधु ने चिकित्सा अधिकारियों को मरीजों के प्रति अधिक संवेदनशील रहने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता और अस्पताल परिसर के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता का उच्च स्तर बनाए रखना मरीजों के स्वास्थ्य और संक्रमण नियंत्रण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने और वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दवाओं की उपलब्धता और वितरण प्रणाली की भी समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं समय पर और मुफ्त में मिलें।

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय का दौरा करते समय भर्ती मरीज से हालचाल पूछते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर लोकबंधु।

हरसंभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त विधायक शत्रुघ्न गौतम ने चिकित्सालय की सेवाओं को और बेहतर बनाने की बात कहते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए और इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति और उनके द्वारा मरीजों को दिए जा रहे परामर्श की गुणवत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार और उन्हें सही जानकारी देना भी उपचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि वे नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों और रोगी देखभाल के तरीकों से अवगत रहें।

Exit mobile version