Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाउत्कृष्ट रहा महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम, कशिश ने किया टॉप, सानिया ने...

उत्कृष्ट रहा महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम, कशिश ने किया टॉप, सानिया ने दूसरा व अर्पिता ने पाया तीसरा स्थान

केकड़ी, 07 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 में बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया। जिसमे केकड़ी जिला मुख्यालय पर स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी द्वितीय वर्ष (बायोलॉजी) वर्ष की परीक्षा में कशिश बानो ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सानिया खान ने 82.67 प्रतिशत के साथ दूसरा एवं अर्पिता कंवर ने 82.37 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इनका परिणाम भी रहा श्रेष्ठ इसी प्रकार बीएससी द्वितीय वर्ष (गणित) में बद्रीलाल कुमावत ने प्रथम व प्रवीण कुमार रेगर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय संचालक और प्रबंधक समिति ने परीक्षा में इस शानदार सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही महाविद्यालय कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है। इस सफलता को उनका मार्गदर्शन और मेहनत का ही परिणाम बताया।

RELATED ARTICLES