Site icon Aditya News Network – Kekri News

रोडवेज बस से नीचे उतरते समय गिरने से कॉलेज छात्रा की मौत, परिजन ने लगाया चालक पर लापरवाही का आरोप, बोले— छात्रा के उतरने से पहले दौड़ाई बस

छात्रा के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करती पुलिस।

केकड़ी, 8 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना क्षेत्र में एक छात्रा रोडवेज बस से उतरते समय नीचे गिर गई। सिर समेत अन्य जगह गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को लहूलुहान हालात में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे का पता चलने पर रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जहां बेटी के शव को देखकर दहाड़े मार मार कर रोने लगे। परिजनों ने बस चालक की लापरवाही से उनकी बेटी की मौत होना बताया है। बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

वंदना वर्मा (फाइल फोटो)

चालक ने बरती लापरवाही प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्सी तहसील टोडारायसिंह निवासी सत्यनारायण रेगर ने मोर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्री वंदना वर्मा बुधवार सुबह नौ बजे जेसी पारीक कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थी। वह रोडवेज बस से बस स्टैंड टोडारायसिंह से रवाना हुई थी। कॉलेज के पास रोकने के लिए परिचालक को आवाज लगाई, लेकिन ड्राइवर बस को लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाता हुआ आगे ले गया। ड्राइवर ने इसके बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टोडारायसिंह के पास वंदना को उतारने के लिए बस को रोका।

असंतुलित हुई छात्रा वंदना बस से उतरने ही वाली थी कि ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक बस को तेज गति से दौड़ा दी। इससे वंदना असंतुलित होकर बस के नीचे गिर पड़ी। इससे उसके गंभीर चोटे आई। उधर, छात्रा के बस के नीचे आने के बाद सवारियां चिल्लाईं। बाद में ड्राइवर ने बस रोकी। सवारियों ने बस के नीचे से छात्रा को निकाला और एंबुलेंस बुलाई। करीब दस-15 मिनट बाद एंबुलेंस आई और छात्रा को टोड़ारायसिंह अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर लिया है तथा बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version