Site icon Aditya News Network – Kekri News

लोकतंत्र की मजबूती के लिए ली मतदान की शपथ, कॉलेज विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान का किया संकल्प

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेते विद्यार्थी।

केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता साक्षरता क्लब (Voter Literacy Club-ELC) के तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदान की शक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मतदाता का एक मत लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं अनिवार्य रूप से मतदान करें, बल्कि अपने आस-पास के सभी लोगों, विशेषकर परिवार व पड़ोसियों को भी मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित करें।

विशेष गहन पुनरीक्षण गतिविधि पर व्याख्यान: इस अवसर पर डॉ. नीता चौहान ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) गतिविधि के संबंध में एक विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जांचने, संशोधन करने एवं त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया की जानकारी दी, ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ELC संयोजक शहजाद अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान चेतन लाल रेगर, ज्योति मीना, माया पारीक, मनोज ढाका, अधिराज सिंह जोधा सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version