केकड़ी, 29 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को नगर परिषद रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। नोडल अधिकारी बंटी राजपूत ने बताया कि विरासत और संस्कृति के पर्व राजस्थान दिवस का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
ये देंगे प्रस्तुतियां इस मौके पर गौतम परमार एवं दल द्वारा मतदान का संदेश दिया जाएगा। इसी के साथ राजस्थानी अंचल के सुविख्यात कलाकारों द्वारा मांगणियार गायन, भंवई व कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। सुशीला देवी एवं दल द्वारा प्रस्तुत चरी व घूमर नृत्य दर्शकों के आर्कषण का केन्द्र रहेगा।