Site icon Aditya News Network – Kekri News

कल्चरल फेस्ट में दी रंगारंग प्रस्तुतियां, प्रतियोगिताओं में नजर आया जोश व उत्साह

केकड़ी: एमएलडी इंटरनेशनल स्कूल में कल्चरल फेस्ट के दौरान पिरामिड की प्रस्तुति देती छात्राएं।

केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी विद्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट 2024 की शुरुआत की गई कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी मुख्य अतिथि एवं संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, ट्राई के प्रतिनिधि आरके शर्मा, राहत किरण फाउण्डेशन के निदेशक भरत सैनी, संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, प्रतिभा दुबे व एमएलडी टीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर की गई।

प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम रिद्धिमा ग्रुप ने राजस्थानी लोक गीत केसरिया बालम पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी। कल्चरल फेस्ट 2024 के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को तीन हाउस सैफ्रॉन, व्हाइट व ग्रीन में बांटा गया। जिसमें अलग-अलग हाउस द्वारा योगा, पिरामिड व डांस की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विभिन्न हाउस द्वारा बीट ब्रेकर्स डांस का प्रदर्शन किया गया इस त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे।

केकड़ी: एमएलडी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कल्चरल फेस्ट के उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथि।

पतंग उड़ाकर किया फेस्ट का शुभारम्भ शुरूआत में प्रधानाचार्या संगीता कुमावत एवं शिक्षकों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में काइट फ्लाइंग कंपटीशन, फ्रॉग रेस, कॉन बैलेंसिंग रेस, बोतल ग्रेव रेस, रिले रेस, फील द बास्केट रेस, थ्री लैग रेस, चेयर रेस, फील द बॉटल रेस आदि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को तृतीय दिन पुरस्कृत किया जाएगा। काइट फ्लाइंग कंपटीशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने पतंग उड़ा कर किया। कार्यक्रम का संचालन निकिता पारीक एवं प्रगति शर्मा ने किया।

Exit mobile version