Site icon Aditya News Network – Kekri News

कंपनी के भरोसे को लगाया पलीता: कलेक्शन एजेंट ने डकारे ग्राहकों की किश्तों के 9.53 लाख रुपए, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एक फाइनेंस कंपनी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी व गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने करीब 22 ऋणियों से किश्तों की राशि वसूली, लेकिन उसे संस्था के खाते में जमा करने के बजाय बेईमानी से खुर्द-बुर्द कर दिया। न्यायालय के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 318(4) व 316(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई वीरेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

भरोसे का उठाया फायदा: आय फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार यादव ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर बताया कि अंबेडकर कॉलोनी ऊंचा जिला भीलवाड़ा निवासी महेश कुमार वर्मा संस्था में साल 2021 से कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत था। लंबे समय से काम करने के कारण संस्था का उस पर गहरा विश्वास हो गया था। आरोपी का कार्य क्षेत्र के ऋणियों से मासिक किश्तें प्राप्त कर उन्हें कार्यालय में जमा करवाना था।

यूं खुला गबन का राज: मामला तब प्रकाश में आया जब कई ऋणियों के खातों में किश्तें जमा नहीं हुई। संस्था द्वारा संपर्क करने पर ऋणियों ने बताया कि वे अपनी किश्त की राशि कलेक्शन एजेंट महेश को दे चुके हैं। जब प्रबंधक ने आरोपी से पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा व बाद में कार्यालय से अनुपस्थित रहने लगा। आरोपी ने फोन पर राशि लौटाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन न तो पैसे जमा कराए और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।

22 ग्राहकों से वसूले लाखों रुपए: इस्तगासे के अनुसार आरोपी महेश कुमार वर्मा ने कुल 22 अलग-अलग ऋणियों से करीब 9,53,640 रुपए (नौ लाख तिरेपन हजार छह सौ चालीस रुपए) की राशि वसूली थी। इसमें सरसिया, जहाजपुर, सावर, टांकावास व देवली सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। सबसे अधिक राशि राममीणा से 80,400 रुपए व रामसुखी दरोगा से 65,350 रुपए वसूल की गई थी।

Exit mobile version