Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासननहीं मिला फसल खराबे का मुआवजा, किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन...

नहीं मिला फसल खराबे का मुआवजा, किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जताई नाराजगी, पटवारी पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी तहसील के कालेड़ा कृष्ण गोपाल व बोगला के किसानों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी को ज्ञापन सौंप कर खरीफ 2023 कृषि आदान अनुदान राशि नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि 2023 खरीफ फसल में अतिवृष्टि के कारण कालेड़ा कृष्ण गोपाल व बोगला में निर्धारित मापदंड से अधिक का फसल खराबा हुआ था।

पटवारी ने बरती लापरवाही किसानों कि कहना रहा कि पटवारी ने दोनों गांव में क्रॉप कटिंग कर खराबा रिपोर्ट तैयार की। लेकिन पटवारी की लापरवाही से किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया। किसानों ने उपखंड अधिकारी से नियमों में शिथिलता बरतते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान महावीर जाट, रामराज मीणा, रमेश चौधरी, नंदलाल बैरवा, रमेश खटीक, रामकुंवार जाट, रोहित गुर्जर सहित कालेड़ा कृष्ण गोपाल एवं बोगला के किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES