Site icon Aditya News Network – Kekri News

अंधड़ से ढही पक्की दीवार, हवा में उड़े लोहे के चद्दर, चपेट में आने दो महिलाएं हुई घायल, एक जयपुर रैफर

केकड़ी: सरवाड़ के कचोलिया में ढही पक्की दीवार।

केकड़ी, 02 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के कई गांवों में रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। तेज अंधड़ के चलते जिले के कचोलिया गांव में दो महिलाएं घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवाड़ इलाके के कचोलिया गांव में तेज अंधड़ के कारण लोहे के चद्दर उड़ गए तथा पक्की दीवार ढ़ह गई। दीवार में दबकर घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दीवार ढहने से लाली पत्नी प्रहलाद धाकड़ एवं द्वारिका पत्नी सुखलाल धाकड़ घायल हो गई।

केकड़ी: सरवाड़ के कचोलिया में उड़े लोहे के टिनशेड़।
केकड़ी: दीवार में दबने से घायल महिला।

प्राथमिक उपचार के बाद रैफर परिजन लाली देवी को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां लालीदेवी को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि केकड़ी जिले में ​रविवार को तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश से गली-मोहल्लों में पानी बह निकला। बारिश के साथ आए तेज अंधड़ ने कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया है।

Exit mobile version