केकड़ी, 08 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की ओर से गुरुवार को समारोह का आयोजन कर ऑल इंडिया बार परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आए क्षेत्र के प्रतिभावान युवा अधिवक्ताओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीताराम कुमावत ने की। समारोह के दौरान ऑल इंडिया बार परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवा अधिवक्ता भावेश जैन, लोकेश मीणा, रोहिंद्र सिंह, लियाकत अली, सुशील कुमार माली, शिवराज गुर्जर, फिरोज खान, इरफान अली, अजीत जैन, लादू लाल धाकड़, बुद्धिप्रकाश चौधरी, मोहन सिंह राठौड़ व दिनेश पारीक सहित अन्य अधिवक्ताओं का अतिथियों द्वारा दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

समाज सेवा का माध्यम: मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वकालत केवल आजीविका कमाने का साधन नहीं है, बल्कि यह एक अत्यंत गरिमामयी पेशा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इसे अपने कर्तव्य व समाज सेवा के रूप में अपनाएं। बार अध्यक्ष सीताराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र की आत्मा है, जहां अधिवक्ताओं की भूमिका न्यायाधीशों की तरह ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता केवल कानून का ज्ञाता ही नहीं, बल्कि उन लोगों की आवाज होता है जो न्याय की उम्मीद लेकर आते हैं। युवाओं को निर्भीकता व सत्यनिष्ठा के साथ इस पेशे की प्रतिष्ठा को और बढ़ाना चाहिए।

इन्होंने निभाई सहभागिता: समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन जैन, हेमंत जैन, नवल किशोर पारीक, सलीम गौरी व रामावतार मीना ने भी संबोधित किया तथा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बार महासचिव समकित जैन, कोषाध्यक्ष रवि पंवार, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश शर्मा, हरिराम चौधरी, कुश बागला, रामेश्वर कुमावत, सीताराम गुप्ता, लतीफ मोहम्मद, हनुमान शर्मा, इमदाद अली, शिवप्रकाश चौधरी, सलीम रंगरेज, राकेश गुर्जर, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र मेघवंशी, अभिनव अग्रवाल, सानिया सेन, भारती पोपटानी, आशा पाराशर, सुरेंद्र सिंह धन्नावत व आदिल कुरैशी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

