Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिकांग्रेस ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप,...

कांग्रेस ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के नाम हटाने व जोड़ने की प्रक्रिया को लेकर सियासत गरमा गई है। नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान को ज्ञापन सौंपकर नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि चुनावी नियमों के विरुद्ध जाकर मतदाताओं के नाम काटने व जोड़ने का खेल खेला जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि इलेक्ट्रोल मैनुअल 2023 के पैरा संख्या 11.3.2 (2) के तहत कोई भी व्यक्ति बल्क‘ (एक साथ भारी संख्या में) आवेदन जमा नहीं कर सकता। वहीं मान्यता प्राप्त दलों के बीएलए भी प्रतिदिन अधिकतम केवल 10 फॉर्म ही जमा करा सकते हैं। कांग्रेस का आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर एक ही दिन में हजारों की संख्या में फॉर्म संख्या 7 (नाम हटाने के लिए) व फॉर्म संख्या 6 जमा किए गए हैं।

बिना साक्ष्य स्वीकार किए आवेदन: ज्ञापन में यह भी बिंदु उठाया गया कि जमा किए गए फॉर्मों में न तो मतदाता की पूरी जानकारी है तथा न ही आवश्यक साक्ष्य या मोबाइल नंबर संलग्न किए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिना उचित सत्यापन व अंडरटेकिंग के ये फॉर्म स्वीकार करना निर्वाचन आयोग के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है। उन्होंने जमा किए गए सभी फॉर्म 6, 7 व 8 की सूची कांग्रेस पार्टी को उपलब्ध करवाने, बल्क में जमा किए गए अवैध आवेदनों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने एवं नियम विरुद्ध आवेदन जमा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हेमंत जैन, रमेश पारीक, निर्मल चौधरी, रोहित सिंह चौहान, प्रभु लाल जाग्रत, सरफराज गौरी, प्रेम चंद मोची, परवेज नकवी, अदनान अहमदभागचंद धौलपुरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES