Site icon Aditya News Network – Kekri News

रोड शो के जरिए मतदाताओं से रूबरू होंगे कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी रहेंगे मौजूद

कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी एवं पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा (फाइल फोटो)

केकड़ी, 21 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी सोमवार को रोड शो के जरिए केकड़ी शहर के मतदाताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ़. रघु शर्मा समेत कांग्रेस पार्टी के अनेक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि रोड शो के दौरान विभिन्न संगठनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी व पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा का स्वागत किया जाएगा। रोड शो की शुरुआत शाम 7 बजे भैरू गेट स्थित रेगरान मंदिर से होगी।

इन मार्गों से निकलेगा रोड शो जैन ने बताया कि रोड शो भैरू गेट से सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, पटवार घर, गणेश प्याऊ, सदर बाजार, घंटाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती चौराहा होते हुए पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न होगा। इस दौरान शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पार्षद, पूर्व पार्षद एवं युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस आदि संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version