Wednesday, October 15, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस ने चलाया 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान, किसानों को मुआवजा...

कांग्रेस ने चलाया ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान, किसानों को मुआवजा व बजरी माफिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 25 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कांग्रेस ने गुरुवार को ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान के तहत पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की। पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नेतृत्व में हुई इस बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) को ज्ञापन सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों से वोट चोरी के जरिए सत्ता हासिल की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर नागरिक को इस ‘वोट चोरी’ के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है, क्योंकि लोकतंत्र में जनमत का सम्मान सबसे ऊपर है। उन्होंने बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया।

बैनर पर किए हस्ताक्षर: विधानसभा प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर बनाए गए परिपत्र सहित दिशा निर्देशों व बूथ स्तर पर वोट चोरी रोकने के लिए अभियान के बिंदुवार विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि वोट लोकतंत्र का आधार है। भाजपा वोट चोरी कर उसे खत्म करने पर तुली हुई है। बैठक के दौरान पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्याम लाल बैरवा, केकड़ी नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंचासीन रहे। 

केकड़ी: पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नेतृत्व में रैली निकालकर एडीएम को ज्ञापन देने जाते कांग्रेस कार्यकर्ता।

रैली निकाल कर किया प्रदर्शन: बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी को ज्ञापन सौंपकर कई महत्वपूर्ण मांगों से अवगत करवाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता वोट चोर गद्दी छोड़ सहित अन्य नारे लगा रहे थे। ज्ञापन में क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने एवं बारिश से क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई सड़क व टूटी पुलियाओं के निर्माण की मांग की गई। इसके अलावा केकड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी माफियाओं व अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि केकड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी के चलते कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। पटेल मैदान से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में एडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

RELATED ARTICLES