Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे दौसा, स्वर्गीय राजेश पायलट को अर्पित किए श्रद्धासुमन

केकड़ी: स्वर्गीय राजेश पायलट को श्रद्धासुमन अर्पित करते समर्थक।

केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कद्दावर किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दौसा में आयोजित विशाल श्रद्धांजलि सभा में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। केकड़ी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दौसा स्थित राजकीय राजेश पायलट विधि महाविद्यालय में आयोजित मुख्य श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केकड़ी के इन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दौसा जिले के भढ़ाणा ग्राम पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व स्वर्गीय राजेश पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

आदर्शों को किया याद: इस अवसर पर वक्ताओं ने राजेश पायलट के किसानों के प्रति समर्पण, जनसेवा और उनके आदर्शों को याद किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजेश पायलट का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम समाज और देश की सेवा कर सकते है। श्रद्धांजलि सभा में सांवरलाल गुर्जर (रामपाली), पार्षद नवल दाधीच, भोपाल सिंह गुर्जर, पप्पू गुर्जर (मोलकिया), हेमराज गुर्जर, महादेव खारोल, शैतान सिंह मीणा (देवपुरा), एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रणव माथुर, घासीलाल रेगर, रामदेव सोनी, राम राय गुर्जर (ओंकारपुरा), सावर अनमोल सेन, बंटी कुमावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version