Site icon Aditya News Network – Kekri News

जयकारों के साथ की शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ में दी आहूतियां

केकड़ी: शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करते कॉलोनीवासी।

केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर रोड स्थित दुर्गापुरा कॉलोनी में ढुमण वाले कुएं के पास मंदिर परिसर की आरक्षित जगह में मंगलवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सुरेंद्र रेगर व रणजीत रेगर ने बताया कि पंडित राजाराम शास्त्री व हेमंत शास्त्री के निर्देशन में अनादिवास, जलादिवास, पुष्पादिवास व सहयादिवास सहित विभिन्न धार्मिक क्रियाएं आयोजित की गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ कॉलोनी के 9 जोड़ों ने हवन यज्ञ में आहुतियां दी। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनी के महिला-पुरुष मौजूद रहे।

सुसज्जित झांकी के साथ निकाली शोभायात्रा आयोजन समिति के सुरेंद्र कांसोटिया ने बताया कि मंदिर परिसर में शिव परिवार की प्रतिमाओं के साथ माता जगदंबा व माता शीतला की मूर्तियां भी स्थापित की गई। प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले शिव परिवार व अन्य मूर्तियों की सुसज्जित झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन में सुरेश रेगर, रणजीत आरेटिया, रामेश्वर रेगर, तेजमल कांसोटिया, धनराज जाट, सोमदत्त टांक, कांता देवी रेगर, बनिता रेगर सहित अन्य ने सहयोग किया।

Exit mobile version