Site icon Aditya News Network – Kekri News

लगातार बारिश ने थामी आमजन की रफ्तार, खारी व डाई नदियां उफान पर, जयपुर-भीलवाड़ा हाईवे व केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग सहित एक दर्जन रास्ते बंद, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हुई प्रभावित, लोग परेशान, जनजीवन अस्त-व्यस्त

केकड़ी: जयपुर मार्ग पर धुवांलिया की रपट पर बहता पानी।

केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खारी और डाई नदियां उफान पर है। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। डाई नदी में हुई पानी की तेज आवक के कारण जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग व केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इन रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए है और लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

केकड़ी: टोडारायसिंह मार्ग पर देवलिया के पास डाई नदी की पुलिया के ऊपर से बहता पानी।

प्रशासन के प्रयास नाकाफी: इसी तरह खारी नदी भी उफान पर है। जिसके चलते केकड़ी-फूलियाकलां मार्ग सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के रास्ते भी बंद हो गए है। इन रास्तों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य शहरों से टूट गया है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भी बाधा आ रही है। स्थानीय प्रशासन ने इन इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू किए है लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों व निचले इलाकों से दूर रहें। साथ ही जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक अनावश्यक यात्रा से बचें।

केकड़ी: जूनिया कस्बे में जयपुर–भीलवाड़ा राजमार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक फैला पानी ही पानी।

जूनियां में मे सड़क पर भरा पानी: जूनियां कस्बे से होकर गुजर रहा जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पुरी तरह से नदी मे तब्दील हो गया है। करीब तीन चार किलोमीटर तक पुरे मार्ग पर पानी के सिवाय कुछ भी नजर नही आ रहा है। पिछले चार दिनों से जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग अवरुद्ध है। कस्बे के दोनो और स्थित लसाड़िया बांध व अम्बापुरा बांध के ओवरफ्लो होकर चादर चलने से जूनियां कस्बा पानी से घिर गया है। लसाड़िया बांध के ओवरफलो होकर धुवांलिया के पास आने से जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग अवरुद्ध पड़ा है।

केकड़ी: अस्थल मोहल्ले में घुटनों तक भरा पानी।

शहर हुआ तरबतर: केकड़ी में शुक्रवार रात को हुई बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियां व कच्ची बस्तियां जलमग्न हो गई है। शुक्रवार रात को 58 एमएम बारिश दर्ज की गई है। रात को हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। तेज बरसात के कारण सापुंदा रोड, जयपुर रोड, काजीपुरा रोड, तेलियान मंदिर, कचहरी रोड, राजपथ, पुरानी केकड़ी, हरिजन बस्ती, माली मोहल्ला, रेगर बस्ती, कादेड़ा रोड, ब्यावर रोड सहित अजमेर रोड़ की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। सड़कों पर पानी भरा होने के कारण रहागीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

Exit mobile version