Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में कोरोना की दस्तक, 68 वर्षीय प्रौढ़ की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लंबे समय बाद केकड़ी में कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है। शहरी क्षेत्र के एक 68 वर्षीय प्रौढ़ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 68 वर्षीय प्रौढ़ हार्ट संबंधित इलाज के लिए जयपुर अस्पताल में भर्ती हुआ था। खांसी-जुकाम की शिकायत के बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

विभाग ने शुरू किया सर्वे: स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। डॉ शर्मा ने बताया कि हालांकि यह एक चिंताजनक खबर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

आमजन से सावधानी बरतने की अपील: राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन जांगिड़ ने आमजन से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी बरतें। मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ धोते रहें। यदि किसी में खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं एवं आवश्यक परामर्श लें।

Exit mobile version