Site icon Aditya News Network – Kekri News

कोरोना का कहर, संक्रमित की मौत, चिकित्सा महकमे में मचा हड़कंप

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 03 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से केकड़ी जिले के सरवाड़ कस्बे में रहने वाले एक दुकानदार की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कोरोना से मौत की सूचना के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुनार की दुकान करने वाले सरवाड़ निवासी 43 वर्षीय एक जने की मौत हो गई।

जिला अस्पताल में रहा उपचाररत जयपुर से मिली सूचना के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने केकड़ी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी भिजवा दी है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित 30 अप्रैल तक जिला चिकित्सालय केकड़ी में उपचाररत रहा। यहां से रैफर करने पर 1 मई तक जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रहा, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

सम्पर्क में आए लोगों की करेंगे जांच राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मौत की सूचना मिलने के बाद रोगी के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित करने का कार्य शुरु किया गया है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही प्रभावित क्षेत्र में सर्वे भी करवाया जाएगा। इसी के साथ उपचार के दौरान रोगी अस्पताल में कहां कहां गया, कहां कहां रहा, उन सभी स्थानों को विसंक्रमित करने का कार्य भी किया जाएगा।

Exit mobile version