Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिनगर परिषद की बजट बैठक में बोले पार्षद— नगर का नहीं अपितु...

नगर परिषद की बजट बैठक में बोले पार्षद— नगर का नहीं अपितु कुछ लोगों का हुआ विकास, सच्चाई सामने लाने के लिए जांच जरूरी

केकड़ी, 15 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को सभा भवन में सभापति कमलेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान वर्ष 2024—25 के लिए 138.02 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। आयुक्त बसंत कुमार सैनी द्वारा एजेण्डे में शामिल प्रस्तावों को पढ़ने से पहले पक्ष—विपक्ष के पार्षदों ने बजट प्रस्तावों पर चर्चा के बजाए अन्य मुद्दों पर चर्चा करने की बात कही। शुरुआत में सभापति, आयुक्त, पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

कांग्रेस पार्षदों ने लगाई आरोपों की झड़ी बैठक में पक्ष—विपक्ष के पार्षदों ने सभापति कमलेश साहू पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पार्षद आसिफ हुसैन ने एसीबी जांच का मुद्दा उठाया। वहीं कांग्रेस पार्षद नवल दाधीच ने आरोप लगाया कि वर्तमान कार्यकाल में नगर का नहीं अपितु कुछेक लोगों का ही विकास हुआ है। इसकी सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। कांग्रेस पार्षद विनोद आचार्य ने विकास कार्यों में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों व सड़क—नाली निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर नगर परिषद का कई बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद किसी भी जिम्मेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इस दौरान कई कांग्रेस पार्षदों ने पुरजोर स्वर में नगर परिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही।
केकड़ी: नगर परिषद की बजट बैठक में मौजूद पार्षदगण।

भाजपा पार्षदों ने भी खोला मोर्चा भाजपा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी ने विकास में भेदभाव करने का आरोप लगाया। भाजपा पार्षद लोकेश साहू का कहना रहा कि विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी सक्षम स्तर पर जांच होनी चाहिए। भाजपा पार्षद मनोज कुमावत ने बजट प्रस्तावों पर चर्चा से पहले तेजा मेला सहित पिछले साल के आय—व्यय का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत करने की मांग की। भाजपा पार्षद कैलाश चौधरी ने जयपुर रोड पर पोकी नाडी के समीप भव्य स्वागत द्वार बनवाने की मांग की। भाजपा पार्षद सुरेश चौधरी का कहना रहा कि सार्वजनिक विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। लम्बे समय से नई लाईट लगाने का काम नहीं हुआ। पूरा शहर अंधेरे के आगोश में है। लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे है।

विकास के लिए नहीं है धन की कमी बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सभी पार्षद दलगत राजनीति से उपर उठकर नगर के सर्वांगीण विकास का बीड़ा उठाए। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी तालमेल से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पार्षदों को बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाने के लिए आश्वस्त किया तथा विकास के प्रस्ताव शीघ्रता से भिजवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आयुक्त बसंत सैनी को नगर की सफाई व्यवस्था सुचारु बनाने, अवैध कॉलोनियों की जांच करने, आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने, विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाने एवं सभी पार्षदों का सम्मान बरकरार रखने के निर्देश दिए।

उपस्थित—अनुपस्थित रहे पार्षद नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में पार्षद रमाकांत दाधीच, कुन्दन देवतवाल, इन्दुकंवर राणावत, राजेश चौधरी, सुखलाल चौधरी, काली देवी माली, पूजा व्यास, नदीम अख्तर, राधाकृष्ण सोनी, उषादेवी दाधीच, रामधन माली, हिमांशु चौधरी, डिम्पल बेनीवाल, जितेन्द्र, अफसाना गौरी, रामराज शर्मा, प्रीति जैन, उषा जैन, नन्दकिशोर जेतवाल, राजकुमार खटीक व नरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। वहीं संतोष देवी, मुन्नीदेवी साहू, विमला देवी डसाणियां, अमरीदेवी चौधरी, सुरेश कुमार बोयत, जुबीन अहमद, मंजू बज, सुरेश साहू व कोमल राठी अनुपस्थित रही।

RELATED ARTICLES