Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस के हत्थे चढ़ा गौवंश तस्कर, सात माह से फरार चल रहा...

पुलिस के हत्थे चढ़ा गौवंश तस्कर, सात माह से फरार चल रहा था आरोपी

केकड़ी, 07 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने पिछले सात माह से फरार चल रहे गौवंश तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सदर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि 22 दिसम्बर 2023 को भीमड़ावास गांव में एक सूने ट्रक में अवैध गौवंश भरा हुआ मिला था।

केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में गोवंश तस्कर।

मध्यप्रदेश का रहने वाला है आरोपी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के विरुद्ध गौवंश अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने रविवार को पिछले सात माह से फरार चल रहे गौवंश तस्कर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सिटी कोतवाली थाना भैंसा पहाड़ मर्दादिन मौहल्ला निवासी 31 वर्षीय शाहरुख पुत्र सईद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी भंवरलाल, कांस्टेबल लालाराम, विजय सिंह व साइबर सेल के रामराज शामिल है।

RELATED ARTICLES