Monday, November 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध क्लिनिक पर शिकंजा: 17 साल से चल रही 'झोलाछाप' डॉक्टर की...

अवैध क्लिनिक पर शिकंजा: 17 साल से चल रही ‘झोलाछाप’ डॉक्टर की दुकान सील, महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद चिकित्सा विभाग ने की कार्रवाई

केकड़ी, 17 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर उपखण्ड क्षेत्र के नापाखेड़ा में पिछले कई सालों से चल रहे एक अवैध झोलाछाप क्लिनिक को सोमवार दोपहर सावर चिकित्सा विभाग की टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई एक महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद की गई, जिसे तेज बुखार में ड्रिप लगाई गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला चार दिन पुराना है। नापाखेड़ा के रैगर मोहल्ला निवासी सीमा देवी पत्नी मथुरा लाल रैगर को तेज बुखार आने पर परिजन पाबूजी मंदिर के सामने चल रहे निजी क्लिनिक पर ले गए। वहां बंगाली डॉक्टर ने महिला को ड्रिप लगाई। ड्रिप लगने के दौरान महिला की हालत में सुधार होने के बजाय तबीयत और बिगड़ गई। उसी दिन शाम को जिस हाथ में ड्रिप लगाई गई थी, उस हाथ समेत पूरे शरीर पर फफोले पड़ गए।

बंगाली डॉक्टर ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब: शिकायत मिलने पर सोमवार दोपहर सावर बीसीएमओ डॉ. राजेश गुप्ता अपनी टीम के साथ नापाखेड़ा पहुंचे और झोलाछाप बंगाली डॉक्टर से मामले की जानकारी ली। टीम में शामिल नापाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अर्जुनलाल यादव ने क्लिनिक में मिली दवाइयों के बारे में पूछताछ की, लेकिन बंगाली डॉक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। टीम के अनुसार नापाखेड़ा में संचालित झोलाछाप क्लिनिक में डॉ. प्रवीण बंगाली उर्फ प्रबीर विश्वास पिछले 17 साल से इलाज कर रहा था। उसके पास राजस्थान चिकित्सा विभाग से कोई मान्यता प्राप्त लाइसेंस या परमिशन नहीं थी।

क्लिनिक में मिला अवैध दवा का स्टॉक: डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि बंगाली डॉक्टर के पास मानव शरीर को खतरे में डालने वाली कई तरह की अवैध दवाइयों का स्टॉक भी मिला, जिनकी चिकित्सा टीम ने गहनता से जांच की। गुप्ता ने बताया कि नापाखेड़ा में बिना किसी वैध परमिशन और लाइसेंस के चलाए जा रहे अवैध झोलाछाप क्लिनिक को सील किया गया है। महिला को बुखार में ड्रिप लगाई गई थी, जिसकी जानकारी सोमवार को मिली थी। चिकित्सा विभाग की टीम ने दबिश देकर झोलाछाप बंगाली से पूछताछ की और क्लिनिक को सील कर दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बीसीएमओ डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे सभी झोलाछाप क्लिनिकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES