Site icon Aditya News Network – Kekri News

अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कड़ा प्रहार, 480 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त, ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

केकड़ी: जब्त बजरी को जेसीबी से डंपर में भरवाते खनन विभाग के कर्मचारी।

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज विभाग व केकड़ी सदर थाना पुलिस ने मिलकर 480 टन अवैध बजरी का स्टॉक व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। यह कार्रवाई उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान के निर्देश पर हुई। खनिज सहायक अभियंता मनोज कुमार तंवर ने बताया कि धूंधरी में बोगला मार्ग पर चारागाह भूमि से 300 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया गया। इसी तरह मेहरूकलां में चारागाह भूमि से 180 टन अवैध बजरी स्टॉक बरामद किया गया। जब्त की गई बजरी को जेसीबी की मदद से डम्पर में भरकर गुलगांव टीपी पॉइंट पर ले जाया गया, जहां नियमानुसार इसकी नीलामी की जाएगी।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई: सावर थाना क्षेत्र के बाजटा गांव में खारी नदी से अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया है। तंवर ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर खनन विभाग के कार्यदेशक कौशल शर्मा, सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित पुलिस जाब्ता व खनन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version