Site icon Aditya News Network – Kekri News

अवैध खनन पर कसा शिकंजा, खनिज विभाग ने जब्त की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, 52 हजार से अधिक का लगाया जुर्माना

केकड़ी: खनन विभाग द्वारा जब्त किए गए चिनाई पत्थर से भरे ट्रैक्टर।

केकड़ी, 8 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशों पर अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खनिज विभाग व पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अवैध रूप से चिनाई पत्थर का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है, जिन पर कुल 52,800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता जीके गुरुबक्षानी और एएमई मनोज तंवर के निर्देशन में की गई है। विभाग ने इस संबंध में सावर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग और सावर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध चिनाई पत्थर भरकर जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका।

नहीं मिले आवश्यक दस्तावेज इस दौरान चालकों से खनिज परिवहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे रवन्ना (परिवहन पास) प्रस्तुत नहीं कर सके। बिना वैध रवन्ना के अवैध परिवहन पाए जाने पर खनिज विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। विभाग ने दोनों ट्रैक्टर मालिकों पर नियमों के अनुसार 52,800 रुपए का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग के फोरमेन सतीश चौहान और सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा सहित पुलिस दल मौजूद रहा। खनिज विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version