Site icon Aditya News Network – Kekri News

नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 2 साल से था फरार, जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में है शामिल

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी।

केकड़ी, 25 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी अजमेर जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल था। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 20 सितंबर 2023 को एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि प्रभान लोधी उर्फ प्रशान्त लोधी (23) पुत्र विहीलाल उर्फ मिहीलाल लोधी उम्र 23 साल निवासी सलैया पुलिस थाना डिनारा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है तथा उसके साथ दुष्कर्म कर सकता है। इस गंभीर अपराध की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा आरोपी की तलाश के लिए कई प्रयास किए, लेकिन आरोपी फरार हो गया।

कड़ी मेहनत के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे: पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिरों की विश्वसनीय सूचना व लगातार आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कड़ी मेहनत के बाद टीम ने आरोपी प्रभान लोधी उर्फ प्रशांत लोधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल, विवेक व महेंद्र ने अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version