Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षासांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से जीता सबका...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से जीता सबका दिल

केकड़ी, 16 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी का वार्षिकोत्सव शनिवार शाम को पटेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी इस शाम में उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी मुख्य अतिथि एवं नगर परिषद के सहायक नगर नियोजक संजय सारस्वत, अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी एवं खेल विशेषज्ञ सत्यनारायण चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजराज शर्मा व सुभाष भाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

केकड़ी: श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में वार्षिकोत्सव की शुरुआत में दीप प्रज्जवलन करते अतिथि।

दीप प्रज्जवलन से हुआ शुभारम्भ वार्षिकोत्सव की शुरुआत में अति​​थियों ने दीप प्रज्वलन किया। सरस्वती वंदना के बाद विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, नाटक, गायन, कविता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विशेष रूप से प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य और सामाजिक संदेश देने वाले नाटक को खूब सराहा गया। अतिथि परिचय उमेश कुमार ने दिया। सांस्कृतिक प्रभारी भावना दवे, अंजलि लोहार, सचिन शर्मा, मुरलीधर बारेट के निर्देशन में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

केकड़ी: श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के वार्षिकोत्सव में सत्यनारायण चौधरी को खेल रत्न से सम्मानित करते अतिथि।

चौधरी खेल रत्न से सम्मानित इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी एवं खेल विशेषज्ञ खेल प्रभारी सत्यनारायण चौधरी केकड़ी को खेल रत्न के रूप में एम एल डी संस्थान के ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर  उत्कृष्ट प्रदर्शन,कार्यक्रम में भाग लेने वाले 125 भैया बहनों और 68 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 67 भैया बहिन तथा  दो राष्ट्रीय  स्तर पर भाग लेने वाले भैयाओं लखन धाबाई, ईशुराज सिंह तथा सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं 12 में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 10 भैया बहनों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

केकड़ी: श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थी एवं अतिथि।

सर्वांगीण विकास का प्रतीक मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र हेमानी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप सभी हमारे देश का भविष्य हैं। शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता और आत्मविश्वास को भी विकसित करना बेहद जरूरी है। संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। यह छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करता है। इन कार्यक्रमों में संगीत, नृत्य, नाटक और अन्य कला रूपों का समावेश होता है। यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

केकड़ी: श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी।

समर्पित सेवा के लिए किया सम्मानित संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने प्राथमिक विभाग के प्रभारी मनोज कुमार वर्मा तथा  भंवर लाल पाराशर सेवक को विद्यालय के प्रति समर्पित सेवा भाव के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र कुमार जांगिड़, मनोज कुमार वर्मा, विकास सिंह शक्तावत, ओमप्रकाश रेगर, सुरेश खारोल एवं अभिभावक व स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने आभार जताया। संचालन नाथूलाल कुम्हार व कविता सैनी ने किया। समापन शांति मंत्र एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

केकड़ी: श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी।
RELATED ARTICLES