Thursday, January 29, 2026
Homeशिक्षाकॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, विद्यार्थियों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग,...

कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, विद्यार्थियों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग, स्नेहल व मनीषा ने जीते कई खिताब

केकड़ी, 29 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक व साहित्यिक समिति के तत्वावधान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की। समारोह का शुभारंभ प्रोफेसर चेतन लाल रेगर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि युवाओं के समुचित विकास के लिए बौद्धिक विमर्श के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है।

प्रतिभा को निखारने का मंच:  वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर चेतन लाल रेगर ने छात्रों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए महाविद्यालय के मंच का भरपूर उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विकास कुमार, माया पारीक, डॉ. शिखा माथुर, मनोज कुमार ढाका, आनंद पाराशर, तनु बसवाल, एकता नेहरा, नीलम, डॉ. प्रियंका व जयंत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया। आनंद पाराशर ने आभार जताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नीता चौहान ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद संकाय सदस्य व विद्यार्थी।

प्रतियोगिताओं के परिणाम: एकल गायन में खुशबू माली (प्रथम), स्नेहल वैष्णव (द्वितीय) व दानिश अली (तृतीय), कविता प्रतियोगिता में स्नेहल वैष्णव (प्रथम), कविता शर्मा (द्वितीय) व मनीषा शेखावत (तृतीय), एकल नृत्य में मनीषा शेखावत (प्रथम), परी जैन (द्वितीय), कोमल नायक व मनीषा बैरवा (संयुक्त तृतीय), आशुभाषण में शानू शर्मा (प्रथम), दानिश अली (द्वितीय) व स्नेहल वैष्णव (तृतीय), सामूहिक नृत्य में हंसा व सुमन (प्रथम), कृष्णा व प्रियाजंली (द्वितीय) एवं हेमलता व सुमन जोधा (तृतीय) तथा फैंसी ड्रेस में हंसा चौधरी (प्रथम), कृष्णा जांगिड़ व स्नेहल (द्वितीय) व मनीषा बैरवा (तृतीय) रही।

RELATED ARTICLES